Sunday, February 16, 2020

स्वयं क्या है ? What is Swayam ?

यदि आप ज्यादातर खाली रहते हैं और अपना समय बिताने के लिए सोशल मीडिया में बिता देते हैं तो मै आपको बताने जा रहा हूँ एक ऐसी Website के बारे में जो की भारत सरकार ने MHRD यानि Ministry of Human Resource Development , AICTE यानि All India Council for Technical Education  और Microsoft की मदद से तैयार की है, इस वेबसाइट का नाम है "Swayam"

आइये Swayam के बारे में कुछ विशेषतायें जान लेते हैं 

  • स्वयं एक Online Learning पोर्टल है, इस पर विद्यार्थियों के लिए सभी कोर्स निशुल्क हैं.
  • इस पर नौवीं कक्षा से लेकर स्नातक तक सभी कोर्स उपलब्ध हैं.
  • कोर्स करने के बाद यदि किसी विद्यार्थी को प्रमाणपत्र की आवश्यकता पड़ती है तो वो उस कोर्स की मामूली सी फीस देकर प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकता है.
  • स्वयं पोर्टल पर सीखने के लिए आपको विडियो लेक्चर मिलेंगे, Study Material को Download करके उसे प्रिंट आउट भी कर सकते हैं, प्रत्येक चैप्टर खत्म होने के प्रश्नों के उत्तर देकर चेक भी कर सकते हैं की आपने कितना सीखा है, Online Chating के माध्यम से अन्य विद्यार्थियों से चर्चा भी कर सकते हैं.
 स्वयं पोर्टल का प्रयोग कैसे करना है?

  • स्वयं की वेबसाइट (www.swayam.gov.in) या Android Apps जो की Play Store में मिल जाएगी पर जा के आपको Register करना होगा, आप उसमें Gmail, Facebook या Microsoft Account से भी सीधा लॉग इन कर सकते हैं.
  • रजिस्टर करने के बाद किसी भी कोर्स को select करके उसे पढ़ सकते हैं और कोर्स पूरा करने के बाद प्रमाण्पत्र के लिए भी आवेदन कर सकते हैं 

No comments:

Post a Comment