Sunday, May 23, 2021

Apply Online UP Ration Card

Ration Card

Apply Online UP Ration Card:

यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और आपके पास राशन कार्ड नहीं है या आपका राशन कार्ड रद्द हो गया है तो राशन तो जल्द से अपना राशन कार्ड बनवा लीजिये अब राशन बनवाना तो बहुत आसान हो गया है, जी हाँ अब राशन कार्ड Online और Offline दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं. राशन कार्ड गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए तो बहुत ही आवश्यक है, राशन कार्ड से केवल अनाज ही कम मूल्य पर नहीं मिलता, बल्कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मिलता है|

राशन कार्ड दो प्रकार के होते हैं:- 1. APL Card 2. BPL Card.

1. APL Card:-

यदि आपका परिवार गरीबी रेखा से ऊपर आता है मतलब आप मध्यम वर्ग से आते हैं तो आपको APL Card के लिए आवेदन करना होगा.अर्थात APL Card मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए बनता है.

2. BPL Card:-

गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाले परिवारों को BPL Card के लिए आवेदन करना होता है. अर्थात BPL Card गरीबी रेखा से नीचे वर्ग के परिवारों के लिए बनता है.

राशन कार्ड का आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

1. घर के मुखिया का पासपोर्ट साइज़ फोटो. (घर कि मुखिया परिवार में 18 वर्ष से ऊपर कि स्त्री होंगी)
2. परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड.
3. आय प्रमाण पत्र.
4. बैंक पासबुक.
5. गैस कनेक्शन
6. बिजली कनेक्शन.

राशन कार्ड के आवेदन के लिए आवश्यक शर्तें :-

1. आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
2. आवेदक के परिवार के किसी सदस्य कि सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए.
3. आवेदक गरीबी रेखा से नीचे या मध्यम वर्ग से होना चाहिए.
4. आवेदक एवं परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड पर उत्तर प्रदेश का पता लिखा होना चाहिए.

राशन कार्ड Offline आवेदन करने कि पूरी प्रक्रिया:-

1. आवेदक को उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर "डाउनलोड फॉर्म" पर क्लिक करना होगा . Click Here for Visit Official Website.
2. फॉर्म डाउनलोड करने कि लिंक मिल जायेंगी, आपके क्षेत्रानुसार ( ग्रामीण या नगरीय) फॉर्म Download करना होगा.
3. Downloaded form का Printout निकाल कर उसे भरना होगा, फॉर्म में निम्न जानकारी देनी होंगी:-
मुखिया का नाम.
पिता का नाम.
पति का नाम.
वर्ग बैंक खाते का विवरण.
मोबाइल नंबर.
बैंक का नाम.
जिला का नाम.
ग्राम पंचायत का नाम( ग्रामीण के लिए) या वार्ड न. (नगरीय के लिए).
व्यवसाय.
आयु.
जन्म तिथि.
पूरा पता.
फॉर्म को पूरा भरके सभी दस्तावेजों को अपनी नगरपालिका में जमा करवाना होगा

राशन कार्ड का आवेदन Online करने की पूरी प्रक्रिया:-

सबसे पहले आपको अपने निकट के जन सेवा केंद्र में जाना होगा।
आपको अपने सभी दस्तावेज के साथ प्रस्तुत होना होगा।
सेवा केंद्र का व्यक्ति दस्तावेज के जरिये आपका फॉर्म भर देगा।
जन सेवा केंद्र द्वारा आपका आवेदन प्रपत्र उत्तर प्रदेश के खाद्य रसद विभाग के कार्यालय में भेज दिया जायेगा।
कर्मचारियों के द्वारा आपके दस्तावेज सत्यापन होने के बाद आपका नाम यूपी राशन कार्ड में जोड़ दिया जायेगा।
इस तरह आपका ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा।

No comments:

Post a Comment