Tuesday, September 4, 2018

How to Type in Hindi by English Keyboard, English Keyboard से हिन्दी में Typing कैसे करें

कुछ दिनों पहले तक Google ने ऐसा Software Launch किया था जिसे एक बार Install कर लेने के बाद हम अपने English Keyboard की सहायता से देवनागरी हिंदी लिपि में Typing कर लेते थे, लेकिन न जाने क्यों Google ने उस Software को Delete कर दिया है, और जिन मित्रों के पास उसका setup पड़ा है वो भी Install नहीं हो पा रहा है क्योंकि वो setup Online ही Install होता था.


अब यदि हमे English keyboard से हिन्दी में typing करनी है तो google की Website में जाकर Online Typing करना होगा, जब हम  Internet से Connected हैं तब तो ठीक है, लेकिन हर समय Online रहना संभव भी नहीं है, ऐसे में अगर हिन्दी में कुछ typing करना हो तो बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है.


लेकिन वो कहते हैं ना हम भारतीय सबसे जुगाडू होते हैं, इसका भी जुगाड़ हम लोग निकाल ही लाये, नीचे मै आपको एक लिंक उपलब्ध करवा रहा हूँ जिसे एक बार Download करने के बाद आपके System में आप कितनी भी बार Offline इनस्टॉल करके, ऑफलाइन typing भी कर सकते हो.


Download Google Hindi Input Here.

No comments:

Post a Comment